बुधवार, 20 दिसंबर 2023

जानिए हार्ट अटैक आने के बाद अब कैसी है श्रेयास तलपड़े की तबीयत.

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई थी. इसके बाद आनंद में उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक्टर की एनजीओप्लास्टि की जो सफल रही है. 

वहीं सोमवार को खबर थी कि एक्टर को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है, लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है. इसी बीच अब एक्टर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है साथी फैंस को उनके सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है.



 एक वेब पोर्टल से बातचीत करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि आप सभी के सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया मैं अब थोड़ा सा बेहतर हूं. 



 इसको आगे एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि अभी वह घर नहीं पहुंचे हैं अस्पताल में ही है. बता दे की 14 दिसंबर को अटैक आने से पहले एक्टर अपने आने वाली फिल्म "वेलकम टू द जंगल" की शूटिंग करके घर वापस लौटे थे. खबरों के मुताबिक शूटिंग के बाद तलपड़े की तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही, और वह घर वापस आ गए. हालांकि घर वापस आते ही श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया था. वही आप फैंस एक्टर के सही सलामत घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के भी बड़े स्तर है. पिछले कई दशकों से श्रेया मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय है. उन्होंने "इकबाल", "अपना सपना मनी मनी", "ओम शांति ओम", "गोलमाल रिटर्न", "गोलमाल 3', "हाउसफुल 2" और "गोलमाल अगेन" सुमित कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी है. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म "द लायन किंग"और बॉलीवुड फिल्म "पुष्पा" में भी अपना आवाज दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या मलाइका अरोड़ा भी करेगी शादी?

मलाइका अरोड़ा जन्म 23rd अक्टूबर 1973. एक अभिनेत्री डांसर मॉडल विजय और एक टेलीविजन हंसती है जो हिंदी भाषा के फिल्म में दिखाई देती है उन्होंने...