सालार की हिंदी वर्जन के लिए नॉर्मल 2D वर्जन और IMAX वजन को मिलाकर 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुई. इस सॉलिड एडवांस बुकिंग से प्रभास की फिल्म का एडवांस्ड ग्रॉस कलेक्शन 6 करोड़ के बहुत करीब पहुंचा है. इस एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि सालार का हिंदी वर्जन पहले ही दिन थिएटर में 15 करोड रुपए के करीब नेट कलेक्शन कर सकता है. डाटा बताता है कि शुक्रवार को हिंदी में प्रभास की फिल्म को करीब 1500 शोस मिले हैं.
पन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सलार शुक्रवार सुबह से थिएटर में पहुंच चुकी है KGF यूनिवर्स तैयारी करने वाले प्रशांत नील ने ही सलार डायरेक्टर की है. रिलीज से ठीक पहले फिल्म का ट्रेलर आया उसने जनता को यह यकीन दिलाया कि यह एक अलग लेवल की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है.
अब ट्रेन रिपोर्ट्स इशारा कर रही है कि एक समय कम स्क्रीन मिलने से हिंदी में ठंडी पड़ती नजर आ रही सालाराब इस वर्जन में भी बड़ा धमाका करने वाली है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें