मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

बिग बॉस 17 आयशा खान ने किया मुनव्वर का पर्दाफाश. मुनव्वर फारुकी फुट-फुट के रोए.

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट है जो बहुत दिल दिमाग से खेलते हैं. बिग्ग बॉस 17 एपिसोड 65 मैं हुआ एक बड़ा गेम. मतलब 18 दिसंबर 2023 को जो एपिसोड हुआ उसमें उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री हुई, उनका नाम है आयशा खान जी जिन्होंने वाइल्ड कार्ड करके एंट्री की है.



 जब आयशा खान के बिग बॉस के घर में एंट्री हुई तभी मुनव्वर फारुकी और आयशा मके बीच तीन या चार घंटे से बात चल रही थी. बातों में जैसे कि मुनव्वर फारूकी की पहली और एक गर्लफ्रेंड थी जिसके बारे में बताया जा रहा था आयशा ऐसा बोल रही थी "कि तुमने मुझे धोखा दिया है".
 मुनव्वर फारुकी और आयशा की बातचीत सुनकर कर दो ऐसा लग रहा था कि मुनव्वर की और दो बाहर गर्लफ्रेंड रह चुकी है.
 आयशा खान ने पूरी तरह से शो में मुनव्वर को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है. आयशा ने बताया है कि मुनव्वर एक टाइम पर उन्हें और नाजिया को डेट कर रहे थे, लेकिन शो में आने से पहले ही उनका नाजिया से ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस बात को मुनव्वर ने शो में छुपा कर रखा.अब आयशा खान के इतने आरोपी के बाद मुनव्वर पूरी तरह टूट गए हैं.
 सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर फूट फूट रोते नजर आ रहे हैं. मुनव्वर को अंकिता, समर्थ और मनारा  संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वही मुनव्वर रोते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि "क्या करूं मैं अगर मैं किसी का एक भी दिल तोड़ दिया है तो मुझे नहीं हो रहा है दरवाजा खोल दे मैं जाना चाहता हूं".
इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं और वह जमकर मुनव्वर को टाल कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट कर करके लिखा सिंपैथी कार्ड ऑन दूसरे यूज़र ने लिखा कर्म तो मिलता ही है अभिषेक के बारे में बैंक बिचिंग करो और उसको गलत बोल मैं तो पहले ही कहा था कर्म जल्दी मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या मलाइका अरोड़ा भी करेगी शादी?

मलाइका अरोड़ा जन्म 23rd अक्टूबर 1973. एक अभिनेत्री डांसर मॉडल विजय और एक टेलीविजन हंसती है जो हिंदी भाषा के फिल्म में दिखाई देती है उन्होंने...