बुधवार, 20 दिसंबर 2023

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और ईशा ने मिलकर ऐश्वर्या का बजाय बैंड.

बिग बॉस 17 में दो कपल्स ने एंट्री ली एक थी ईशा और नील और दूसरी थी अंकिता लोखंडे और विक्की. बिग बॉस 17 में शुरू से ही ऐश्वर्या और अंकित की लड़ाई हुई है. और ऐश्वर्या रोज अंकिता को कुछ अलग-अलग शब्द उसे करती है. जैसे कि तुम लल्ली हो. और बहुत कुछ बोलती रहती है और हर टाइम उसके ऊपर चिल्लाते रहती है. बिग बॉस का लेटेस्ट जो एपिसोड अभी हुआ, वह काफी धमाकेदार होने वाला है,आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने मुनव्वर फारूक की और घरवालों को ही नहीं दर्शकों को भी हैरान कर दिया था, लेकिन आब बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड और वह भी दिलचस्प होने वाला है. जिसमें नॉमिनेशन टास्क में ऐश्वर्या शर्मा के बिहेवियर से तंग आकर अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसका प्रोमो सामने आया है.




 कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें नॉमिनेशन टास्क की झलक दिखाने को मिली है टास्क में ईशा मालवीय ऐश्वर्या शर्मा की नकल करती हुई नजर आ रही है जबकि अंकिता लोखंडे ऐश्वर्या शर्मा को 9 मिनट करते हुए दिख रही है वही ऐश्वर्या भी अपने अंदाज में जवाब देती दिख रही है.




 बिग बॉस 17 के इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा "अंकिता लोखंडे असली विनर है". दूसरे यूज़र ने लिखा "ईशा की ओवर एक्टिंग ज्यादा हो रही है" यह समय ऐश्वर्या फायर है तीसरे यूज़र ने लिखा 'ईशा इरिटेटिंग लग रही है".वहीं कई लोगों ने ऐश्वर्या शर्मा के किरदार को उनके सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" के पाखी के किरदार से जोड़कर कहा कि वह "इरिटेटिंग लग रही है".





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या मलाइका अरोड़ा भी करेगी शादी?

मलाइका अरोड़ा जन्म 23rd अक्टूबर 1973. एक अभिनेत्री डांसर मॉडल विजय और एक टेलीविजन हंसती है जो हिंदी भाषा के फिल्म में दिखाई देती है उन्होंने...