आलिया भट्ट - रणबीर कपूर ने आखिरकार अपने फैंस बेटी रहा की झलक दिख ही दी. क्रिसमस के मौके पर सेलिब्रिटी कपल ने अपनी बेटी रहा से दुनिया को रूबरू कराया और अब रहा की पहली झलक देखकर फैंस भी गदगद हो गए हैं.
राहा क्यूटनेस आंखें और चेहरे पर फैंस दिल हार बैठे है. अब तक कपल ने फैंस से खास अपील की थी कि वह उनकी बेटी की तस्वीरें ना खींचे. जब मौका आएगा वह खुद फंस को रहा की झलक दिखाएंगे और अब आखिर कर लिया रणबीर ने अपना वादा पूरा किया. जब रहा कपूर की पहली झलक देखने के बाद हर तरफ अब बस उनके लुक्स की चर्चा हो रही है. फैंसी अंदाजाना लगाने में जुड़ गए हैं की मम्मी आलिया भट्ट या पापा रणबीर कपूर आखिर रहा का चेहरा किस से मिलता है? र को जैसे ही आलिया रणबीर साथ में गोद में लिए बाहर लेकर आए वहां मौजूद पैप्स भी हैरान रह गए. रहा की पहली झलक देखने के बाद फैंस रणबीर आलिया की बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. खास कर रहा की हल्की नीले आंखों चर्चा का विषय बन गई है.
राहा की तस्वीरें देखने के बाद हर तरफ बस इसी बात की चर्चा है कि वह किसकी तरह दिखती है. स्टार किड की पहली ही झलक देखने के बाद फैंस का कहना है की राह का चेहरा अपनी मम्मी पापा से नहीं बल्कि कपूर खानदान के दो बड़े दिग्गजों से मिलता है. वहीं कुछ का कहना है क्या आलिया की आंखें हूबहू अपने पर दादा राजकुमार पर गई है. रहा की नीली आंखों को देखने के बाद अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स को राज कपूर की याद आ रही है.
पापा रणबीर कपूर के गोद में रहता पाउडर पिंक कलर का स्कर्ट और व्हाइट स्वेटर में दिखी. दो चोटी बने रहो बेहद प्यारी लग रही थी. रणबीर आलिया की बेटी के झलक जैसे सामने आई तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. स्टार किड के बबली क्यूट लुक के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.






