मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

रणबीर और आलिया भट्ट की बेटी का चेहरा पहली बार आया नजर.

आलिया भट्ट - रणबीर कपूर ने आखिरकार अपने फैंस बेटी रहा की झलक दिख ही दी. क्रिसमस के मौके पर सेलिब्रिटी कपल ने अपनी बेटी रहा से दुनिया को रूबरू कराया और अब रहा की पहली झलक देखकर फैंस भी गदगद हो गए हैं.


राहा क्यूटनेस आंखें और चेहरे पर फैंस दिल हार बैठे है. अब तक कपल ने फैंस  से खास अपील की थी कि वह उनकी बेटी की तस्वीरें ना खींचे. जब मौका आएगा वह खुद फंस को रहा की झलक दिखाएंगे और अब आखिर कर लिया रणबीर ने अपना वादा पूरा किया. जब रहा कपूर की पहली झलक देखने के बाद हर तरफ अब बस उनके लुक्स की चर्चा हो रही है. फैंसी अंदाजाना लगाने में जुड़ गए हैं की मम्मी आलिया भट्ट या पापा रणबीर कपूर आखिर रहा का चेहरा किस से मिलता है? र को जैसे ही आलिया रणबीर साथ में गोद में लिए बाहर लेकर आए वहां मौजूद पैप्स भी हैरान रह गए. रहा की पहली झलक देखने के बाद फैंस रणबीर आलिया की बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. खास कर रहा की हल्की नीले आंखों चर्चा का विषय बन गई है.





 राहा की तस्वीरें देखने के बाद हर तरफ बस इसी बात की चर्चा है कि वह किसकी तरह दिखती है. स्टार किड की पहली ही झलक देखने के बाद फैंस का कहना है की राह का चेहरा अपनी मम्मी पापा से नहीं बल्कि कपूर खानदान के दो बड़े दिग्गजों से मिलता है. वहीं कुछ का कहना है क्या आलिया की आंखें हूबहू अपने पर दादा राजकुमार पर गई है. रहा की नीली आंखों को देखने के बाद अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स को राज कपूर की याद आ रही है.

पापा रणबीर कपूर के गोद में रहता पाउडर पिंक कलर का स्कर्ट और व्हाइट स्वेटर में दिखी. दो चोटी बने रहो बेहद प्यारी लग रही थी. रणबीर आलिया की बेटी के झलक जैसे सामने आई तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. स्टार किड के बबली क्यूट लुक के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

प्रभास की फिल्म "सलार" हिंदी में भी धमाका करने को तैयार.

सेलार तेलुगू समेत कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी में भी रिलीज हो गई है. हाला की हिंदी में फिल्म की रिलीज के सामने कई दिक्कतें आई. शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' रिलीज होने से सालार के लिए हिंदी मार्केट में स्क्रीन लव करना थोड़ा चैलेंजिंग हो गया. मगर गुरुवार रात तक फिल्म को मार्केट से भी पूरा सपोर्ट मिल गया और शुक्रवार सुबह सालार हिंदी में भी ठीक-ठाक स्क्रीन पर रिलीज हुई है.



 सालार की हिंदी वर्जन के लिए नॉर्मल 2D वर्जन और IMAX वजन को मिलाकर 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुई. इस सॉलिड एडवांस बुकिंग से प्रभास की फिल्म का एडवांस्ड ग्रॉस कलेक्शन 6 करोड़ के बहुत करीब पहुंचा है. इस एडवांस बुकिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि सालार का हिंदी वर्जन पहले ही दिन थिएटर में 15 करोड रुपए के करीब नेट कलेक्शन कर सकता है. डाटा बताता है कि शुक्रवार को हिंदी में प्रभास की फिल्म को करीब 1500 शोस मिले हैं.


 पन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सलार शुक्रवार सुबह से थिएटर में पहुंच चुकी है KGF यूनिवर्स तैयारी करने वाले प्रशांत नील ने ही सलार डायरेक्टर की है. रिलीज से ठीक पहले फिल्म का ट्रेलर आया उसने जनता को यह यकीन दिलाया कि यह एक अलग लेवल की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है.

 अब ट्रेन रिपोर्ट्स इशारा कर रही है कि एक समय कम स्क्रीन मिलने से हिंदी में ठंडी पड़ती नजर आ रही सालाराब इस वर्जन में भी बड़ा धमाका करने वाली है.

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और ईशा ने मिलकर ऐश्वर्या का बजाय बैंड.

बिग बॉस 17 में दो कपल्स ने एंट्री ली एक थी ईशा और नील और दूसरी थी अंकिता लोखंडे और विक्की. बिग बॉस 17 में शुरू से ही ऐश्वर्या और अंकित की लड़ाई हुई है. और ऐश्वर्या रोज अंकिता को कुछ अलग-अलग शब्द उसे करती है. जैसे कि तुम लल्ली हो. और बहुत कुछ बोलती रहती है और हर टाइम उसके ऊपर चिल्लाते रहती है. बिग बॉस का लेटेस्ट जो एपिसोड अभी हुआ, वह काफी धमाकेदार होने वाला है,आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने मुनव्वर फारूक की और घरवालों को ही नहीं दर्शकों को भी हैरान कर दिया था, लेकिन आब बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड और वह भी दिलचस्प होने वाला है. जिसमें नॉमिनेशन टास्क में ऐश्वर्या शर्मा के बिहेवियर से तंग आकर अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसका प्रोमो सामने आया है.




 कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें नॉमिनेशन टास्क की झलक दिखाने को मिली है टास्क में ईशा मालवीय ऐश्वर्या शर्मा की नकल करती हुई नजर आ रही है जबकि अंकिता लोखंडे ऐश्वर्या शर्मा को 9 मिनट करते हुए दिख रही है वही ऐश्वर्या भी अपने अंदाज में जवाब देती दिख रही है.




 बिग बॉस 17 के इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा "अंकिता लोखंडे असली विनर है". दूसरे यूज़र ने लिखा "ईशा की ओवर एक्टिंग ज्यादा हो रही है" यह समय ऐश्वर्या फायर है तीसरे यूज़र ने लिखा 'ईशा इरिटेटिंग लग रही है".वहीं कई लोगों ने ऐश्वर्या शर्मा के किरदार को उनके सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" के पाखी के किरदार से जोड़कर कहा कि वह "इरिटेटिंग लग रही है".





जानिए हार्ट अटैक आने के बाद अब कैसी है श्रेयास तलपड़े की तबीयत.

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई थी. इसके बाद आनंद में उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक्टर की एनजीओप्लास्टि की जो सफल रही है. 

वहीं सोमवार को खबर थी कि एक्टर को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है, लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है. इसी बीच अब एक्टर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है साथी फैंस को उनके सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है.



 एक वेब पोर्टल से बातचीत करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि आप सभी के सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया मैं अब थोड़ा सा बेहतर हूं. 



 इसको आगे एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि अभी वह घर नहीं पहुंचे हैं अस्पताल में ही है. बता दे की 14 दिसंबर को अटैक आने से पहले एक्टर अपने आने वाली फिल्म "वेलकम टू द जंगल" की शूटिंग करके घर वापस लौटे थे. खबरों के मुताबिक शूटिंग के बाद तलपड़े की तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही, और वह घर वापस आ गए. हालांकि घर वापस आते ही श्रेयस तलपड़े की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. इसके बाद उनकी पत्नी दीप्ति ने उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया था. वही आप फैंस एक्टर के सही सलामत घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के भी बड़े स्तर है. पिछले कई दशकों से श्रेया मनोरंजन के क्षेत्र में सक्रिय है. उन्होंने "इकबाल", "अपना सपना मनी मनी", "ओम शांति ओम", "गोलमाल रिटर्न", "गोलमाल 3', "हाउसफुल 2" और "गोलमाल अगेन" सुमित कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी है. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म "द लायन किंग"और बॉलीवुड फिल्म "पुष्पा" में भी अपना आवाज दी है.

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

बिग बॉस 17 आयशा खान ने किया मुनव्वर का पर्दाफाश. मुनव्वर फारुकी फुट-फुट के रोए.

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट है जो बहुत दिल दिमाग से खेलते हैं. बिग्ग बॉस 17 एपिसोड 65 मैं हुआ एक बड़ा गेम. मतलब 18 दिसंबर 2023 को जो एपिसोड हुआ उसमें उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री हुई, उनका नाम है आयशा खान जी जिन्होंने वाइल्ड कार्ड करके एंट्री की है.



 जब आयशा खान के बिग बॉस के घर में एंट्री हुई तभी मुनव्वर फारुकी और आयशा मके बीच तीन या चार घंटे से बात चल रही थी. बातों में जैसे कि मुनव्वर फारूकी की पहली और एक गर्लफ्रेंड थी जिसके बारे में बताया जा रहा था आयशा ऐसा बोल रही थी "कि तुमने मुझे धोखा दिया है".
 मुनव्वर फारुकी और आयशा की बातचीत सुनकर कर दो ऐसा लग रहा था कि मुनव्वर की और दो बाहर गर्लफ्रेंड रह चुकी है.
 आयशा खान ने पूरी तरह से शो में मुनव्वर को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है. आयशा ने बताया है कि मुनव्वर एक टाइम पर उन्हें और नाजिया को डेट कर रहे थे, लेकिन शो में आने से पहले ही उनका नाजिया से ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस बात को मुनव्वर ने शो में छुपा कर रखा.अब आयशा खान के इतने आरोपी के बाद मुनव्वर पूरी तरह टूट गए हैं.
 सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर फूट फूट रोते नजर आ रहे हैं. मुनव्वर को अंकिता, समर्थ और मनारा  संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वही मुनव्वर रोते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि "क्या करूं मैं अगर मैं किसी का एक भी दिल तोड़ दिया है तो मुझे नहीं हो रहा है दरवाजा खोल दे मैं जाना चाहता हूं".
इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं और वह जमकर मुनव्वर को टाल कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट कर करके लिखा सिंपैथी कार्ड ऑन दूसरे यूज़र ने लिखा कर्म तो मिलता ही है अभिषेक के बारे में बैंक बिचिंग करो और उसको गलत बोल मैं तो पहले ही कहा था कर्म जल्दी मिलेगा.

क्या मलाइका अरोड़ा भी करेगी शादी?

मलाइका अरोड़ा जन्म 23rd अक्टूबर 1973. एक अभिनेत्री डांसर मॉडल विजय और एक टेलीविजन हंसती है जो हिंदी भाषा के फिल्म में दिखाई देती है उन्होंने...