अरबाज खान ने हाल में मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से शादी की .
मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद 2017 में अरबाज के साथ डिवोर्स लिया था. ऐसा करने के पीछे की वजह उन्होंने करीना कपूर के चैट शो "व्हाट वीमेन वांट" में बताते हुए कहा था कि "जब आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं होते हैं तो आपको अपनी डिग्निटी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए जो आप कर सकते हैं."
झलक दिखला जा के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान ने मलाइका अरोड़ा से पूछा 2024 में क्या आप सिंगल पैरंट कम एक्ट्रेस से डबल पैरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएगी ? इस सवाल से मालिका उलझन में पड़ गई. इसके जवाब में वह कहती है फिर से किसी को गोद में ले लूं क्या मलाइका अरोड़ा के इन प्रतिक्रिया पर गौहर खान तुरंत रिएक्ट किया इसका मतलब यह समझे कि आप शादी करने जा रही है? मलाइका ने कहा कि वह किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हैं गौहर खान ने फिर कहा इसका क्या मतलब है? क्या आप शादी करने जा रही है? मलाईका ने कहा अगर कोई है तो मैं हंड्रेड प्रतिशत शादी करूंगी.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं दोनों ने साल दर 2019 में अपने रिलेशन को पब्लिक में अनाउंस किया था. इसके बाद दोनों के साथ में वेकेशंस पर जाते हुए और पार्टियों में शामिल होते हुए देखे गए. इस साल की शुरुआत में मलाइका और अर्जुन तब खबरों में थे जब यह दावा किया गया था कि अर्जुन और मलाइका अलग हो गए हैं. अर्जुन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. हालांकि उसे समय कोष ने सभी अफवाहों का खंडन किया था जबकि अर्जुन और मलाइका ने रिलेशनशिप में रहने की पुष्टि की.